Seeing injured old man lying on road in Mainpuri MP Dimple Yadav stopped convoy and sent him to hospital

Mainpuri: सांसद डिंपल यादव ने रुकवाया काफिला, घायल वृद्ध को गाड़ी से भिजवाया अस्पताल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में कोतवाली क्षेत्र के गांव गडेरी के पास शनिवार की शाम एक घायल वृद्ध को घायल पड़ा देख सांसद डिंपल यादव ने अपना काफिला रुकवाया। घायल की हालत देख काफिले के वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया।

कोतवाली क्षेत्र के ताल दरवाजा निवासी 55 वर्षीय श्याम सुंदर कपड़े की फेरी लगाने का काम करते हैं। शनिवार की देर शाम वह मोपेड से घर वापस लौट रहे थे। तभी गांव गड़ेरी के पास किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल अवस्था में श्याम सुंदर सड़क पर लहूलुहान पड़े थे। 

यह भी पढ़ेंः- Agra: कोहरे ने प्रभावित की ट्रेनों की रफ्तार, डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेन लेट; स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़

तभी उधर से सांसद डिंपल यादव का काफिला गुजरा। वृद्ध को घायल पड़ा देख सांसद ने काफिले को रोका और गाड़ी से उतर कर घायल का हाल जाना। काफिले की एक गाड़ी से घायल वृद्ध को जिला अस्पताल भिजवाया। सांसद ने घायल वृद्ध के पुत्र अजीत को इलाज के लिए मदद का आश्वासन भी दिया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें