seeing reel on Instagram and got married In Agra matter reached divorce in just one year

शादी (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे की रील देखी। नंबरों की अदला-बदली हुई। इसके बाद शादी का फैसला कर लिया। एक साल की शादी में तीन महीने से पति-पत्नी अलग रह रहे हैं। पति दो लाख रुपये देकर पत्नी से तलाक लेना चाहता है।

परामर्श केंद्र में रविवार को इंस्टग्राम के प्यार, शादी और तलाक की देहरी तक पहुंचा एक मामला आया। काउंसलर डॉ. अमित गौ़ड़ ने बताया कि थाना न्यू आगरा निवासी युवक की दूसरी शादी है। युवक जिम ट्रेनर है। लड़की शाहगंज की रहने वाली है। दोनों को एक दूसरे के रील देख प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली। 

एक साल में भी इनके रिश्ते में खटास आ गई। बताया कि पहली पत्नी को एक लाख रुपये देकर तलाक ले लिया था। महंगाई बढ़ गई है। इसको भी दो लाख रुपये देकर तलाक लेना चाहता हूं। वहीं लड़की की पहली शादी है। वह युवक के साथ रहना चाहती है। अभी दोनों की काउंसलिंग कर अगली तारीख पर आने के लिए कहा गया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *