मैनपुरी। पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुए जनपदीय फुटबॉल ट्रायल के बाद मंडलीय प्रतियोगिता के लिए जनपदीय टीम का गठन कर दिया गया। टीम में जिले के 13 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
जिला व्यायाम शिक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने मंडलीय प्रतियोगिता के लिए जनपदीय टीम की सूची बुधवार को जारी की। मंडलीय टीम में देवांश पांडेय, आयुष कुमार, रियाज खान, राजन भारतीय, प्रवीन भारतीय, मयंक, उसाग्र शर्मा, अब्दुल रहमान मुनीरी, अनुज सिंह, शशांक, अंशुल, आरुष पांडेय और हारून को शामिल किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराने से पहले जनपदीय टीम को अभ्यास कराने के निर्देश व्यायाम शिक्षकों को दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि जनपद स्तर पर चयनित टीमों को मंडल में सफलता के लिए अभ्यास अवश्य कराया जाए।