संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sun, 04 May 2025 10:54 PM IST

Selection of 29 teachers on the post of ARPSelection of 29 teachers on the post of ARP


loader

Trending Videos



मैनपुरी। बहुचर्चित एआरपी चयन परीक्षा का परिणाम आखिरकार शनिवार देर रात जारी हो गया। 29 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) के पद पर चयन पाया है। वहीं, गणित में एक और विज्ञान में दो शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं को जल्द ही प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद वह स्कूलों में पहुंचकर शिक्षक-शिक्षिकाओं का शैक्षणिक सहयोग करेंगे। स्कूलों में समय-समय पर संचालित योजनाओं और बदलते पाठ्यक्रम में सहयोग के लिए एआरपी चयन किया जाना था। जिले के नौ विकास खंड और नगर क्षेत्र के लिए अलग-अलग विषय के कुल 46 एआरपी का चयन किया जाना था। एआरपी चयन की पहली बार 25 और 26 मार्च को लिखित परीक्षा डायट भोगांव पर कराई गई थी। इस परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए कुछ शिक्षकों ने पर्यटन मंत्री से शिकायत की थी, जिसके बाद परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। 29 अप्रैल को फिर से लिखित परीक्षा कराई गई। लिखित परीक्षा में 66 शिक्षक- शिक्षिकाएं पास हुए थे। लिखित परीक्षा पास करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं की माइक्रो टीचिंग कराई गई। 14 शिक्षक-शिक्षिकाएं माइक्रो टीचिंग में असफल हुए। शेष 42 का दो मई को सीडीओ कार्यालय में साक्षात्कार लिया गया। इसमें अलग-अलग विषय के लिए मात्र 29 शिक्षक- शिक्षिकाएं एआरपी पद के लिए चयनित हुए। इनमें हिंदी और अंग्रेजी विषय के लिए चार-चार, गणित और विज्ञान के लिए 9-9, सामाजिक विज्ञान के लिए तीन का चयन हुआ है। गणित में एक और विज्ञान में दो शिक्षक- शिक्षिकाओं को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। यदि 29 में से उनके विषय वर्ग का कोई शिक्षक कार्यभार ग्रहण करने नहीं पहुंचता है तो प्रतीक्षा सूची में शामिल शिक्षकों को मौका दिया जाएगा।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *