डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय सत्र 2025-26 की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं नवंबर में कराएगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। संबद्ध कॉलेज और आवासीय संस्थानों के करीब पौने तीन लाख सीटें स्नातक प्रथम वर्ष के कोर्स में हैं। अक्तूबर माह के मध्य में परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे।
विश्वविद्यालय प्रशासन सत्र नियमित करने में लगा है। इसी कड़ी में दीक्षांत समारोह अगस्त में करा लिया गया। मई में स्नातक में प्रवेश के लिए वेब पंजीकरण खोल दिए गए थे। हालांकि कम प्रवेश के कारण तीन बार वेब पंजीकरण की तिथि बढ़ाई जा चुकी है। फिलहाल 30 सितंबर तक छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं।