www.a2znewsup.com

आज झांसी परिक्षेत्र समीक्षा बैठक

( उरई जालौन )झांसी: आज पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी द्वारा कैम्प कार्यालय झाॅसी में परिक्षेत्र के वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक, जनपद झाॅसी, जालौन एवं ललितपुर के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी। डीआईजी झाॅसी द्वारा अपराधों की समीक्षा करते हुये तीनों जनपद प्रभारियों को अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाकर परिक्षेत्र की कानून व्यस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु जनपद प्रभारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गयी जिसमें महिला सम्बन्धी अपराधों, शीतकालीन ऋतु में घटित होने वाले अपराधों, विभिन्न संगीन अपराधों, सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों आदि पर अंकुश लगाने एवं शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से निम्नलिखित बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी –
1- परिक्षेत्र के जनपद झाॅसी में लूट के 02 तथा हत्या के 03 अभियोग अनावरण हेतु शेष है जिनका यथाशीघ्र अनावरण कर संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

2- DIG झाॅसी द्वारा बताया गया कि परिक्षेत्र के जनपद झाॅसी में 02, जालौन में 01 तथा ललितपुर में 02 प्रकरण गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के अन्तर्गत सम्पत्ति जब्तीकरण हेतु प्रस्तावित है। जनपद प्रभारियों को जिला मैजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को नियमानुसार जब्त करने के निर्देश दिये गये।
3- DIG झाॅसी द्वारा निर्देशित किया गया कि धोखाधडी से सम्बन्धित लम्बित अभियोगों में तत्परता पूर्वक सुसंगत साक्ष्य संकलित कराये एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही कराते हुये लम्बित विवेचनाओं का यथाशीघ्र निस्तारण कराये एवं नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये।
4- DIG झाॅसी ने बताया कि ITSSO PORTAL के अन्तर्गत लम्बित विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण करायें एवं लम्बित विवेचनाओं की जनपद प्रभारी द्वारा समय-समय पर स्वयं समीक्षा की जाये।
5- DIG झाॅसी द्वारा अधीनस्थ समस्त जनपद प्रभारी/क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त होने वाली जनशिकायतों को समयबद्ध गुणवत्तायुक्त निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये गयें।
6- ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत काफी मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये है फिर भी कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने की और आवश्यकता प्रतीत होती है जिसके लिये डी0आई0जी0 झांसी द्वारा जनपद प्रभारियों को चिन्हित किये गये स्थानों के अतिरिक्त अन्य संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे व्यवस्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।

7- गौ-वध/गौ-तस्करी के अपराधों में विगत वर्षाें में संलिप्त अपराधियों के सत्यापन हेतु अभियान चलाया जा रहा है परिक्षेत्र के जनपदों में काफी हद तक अपराधियों का सत्यापन करा लिया गया है, अभी भी कुछ अपराधियों के सत्यापन की कार्यवाही शेष है। शत प्रतिशत अपराधियों का सत्यापन करने के साथ साथ एचएस खोलने, गैंगस्टर अधि0 तथा धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
8- सम्पत्ति संबन्धी अपराधों में पिछले 10 वर्षों में नामित/प्रकाश में आये अभियुक्तों के सत्यापन का भी अभियान चलाया जा रहा है। परिक्षेत्र के जनपदों में सत्यापन की स्थिति औसत रही है। डीआईजी झाॅसी द्वारा जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि शत प्रतिशत अपराधियों का सत्यापन कराया जाये। जनपद प्रभारी इसकी स्वयं समीक्षा भी करेगें कि सभी अपराधियों का सत्यापन करा लिया गया है अथवा नही। जिन थाना प्रभारियों द्वारा अपराधियों के सत्यापन में शिथिलता बरती जा रही है तो उनके विरूद्ध सख्त रूख अपनाया जाये।
9- DIG झांसी द्वारा (एन0डी0पी0एस0/एन0एस0ए0/गैंगस्टर/गुण्ड़ा एंव शस्त्र अधिनियम) की समीक्षा करते हुये बताया कि परिक्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु जनपद प्रभारी अपने अधीनस्थों को तथा जनपद की एसओजी टीम के माध्यम से प्रभावी अंकुश लगाने की कार्यवाही की जाये, तथा अपराधों में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध नियमानुसार गुण्डा, गैंगस्टर, एनएसए आदि के अन्तर्गत प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

10- DIG झाॅसी द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों, पाक्सो एक्ट एवं एससी/एसटी के मामलो में की गयी कार्यवाही की समीक्षा के उपरान्त अभियुक्तों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। महिला सम्बन्धी मामलों में अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी कर समयबद्ध विवेचनाओ का निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। पीडिता व पीडिता के परिवार को सुरक्षा उपलब्ध करायी जायें। महिलाओं/बालिकाओं के विरूद्ध अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध भी गैंगस्टर/गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जाये साथ ही साथ महिला बीट आरक्षियों द्वारा अपनी बीट में जाकर महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के तहत वूमेन पाॅवर लाइन(1090), यू0पी0सी0एम0 हेल्प लाइन(1076), चाइल्ड हेल्प लाइन(1098) आदि नम्बरों के सम्बन्ध में जानकारी देने एवं महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाकर व्हाटसएप गु्रप के माध्यम से अधिक से अधिक महिलओं एवं बच्चों को इस मुहिम से जोडा जाये।

11- DIG झाॅसी द्वारा संगीन अपराधों के साथ-साथ अन्य अभियोगों की लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी तो लम्बित एवं अनावरण हेतु शेष चल रही विवेचनाओं के निस्तारण हेतु जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि लम्बित विवेचनाओं की स्वयं समीक्षा करें तथा जो विवेचनाएं 06 माह या उससे अधिक समय से लम्बित है उन्हे प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करायें, यदि लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो पर्यवेक्षण अधिकारी/जनपद प्रभारी सम्बन्धित विवेचक का मार्गदर्शन करेगें।

12- DIG झाॅसी द्वारा परिक्षेत्र के जनपदों में हत्या, डकैती, लूट, नकबजनी, चोरी, गैंगस्टर एक्ट के वांछित तथा पुरूस्कार घोषित अपराधियों की समीक्षा करते हुये वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के कडे़ निर्देश जनपद प्रभारियों को दिये गये है। साथ ही साथ ऐसे अपराधी जिनका कुर्की के उपरान्त मफरूरी में चालान किया गया है और काफी समय से गिरफ्तारी के लिये शेष चल रहे है, गिरफ्तार न हो पाने के कारण कही न कही घटनाएं घटित करते रहते है इनकी गिरफ्तारी हेतु सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में टीम का गठन कर एसओजी/स्वाट/सर्विलांस के सहयोग से शतप्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये।
13- डीआईजी झाॅसी द्वारा बताया गया कि पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा आपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है जिसमें थानों पर लम्बित माल मुकदमाती/लावारिस वाहनों के निस्तारण कराया जाना है जनपद प्रभारियों को थानों पर लम्बित माल मुकदमाती/लावारिस वाहनों का अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित करने के साथ-साथ स्वयं समीक्षा करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

14- DIG झाॅसी द्वारा बताया गया कि शीतकालीन सत्र में चोरी एवं नकबजनी की घटनाएं घटित होने की आशंका बनी रहती है अतः हाट स्पाॅट चिन्हित कर पिकेट की व्यवस्था के साथ ही साथ निरन्तर पैदल गस्त एवं अन्र्तराज्यीय/अन्र्तजनपदीय सीमाओं पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग अभियान जारी रखने के निर्देश दिये गये। चोरी छिपे आवागमन (पोरस बार्डर) के मार्गों का चिन्हीकरण कर लिया जाये तथा यू0पी0-112 के डेटा के आधार पर विगत घटित कतिपय चोरी की घटनाओं के घटनास्थलों पर पीआरवी को निरन्तर क्रियाशील रखने के निर्देश दिये गये।

15- DIG झाॅसी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में यातायात माह चल रहा है। सडक सुरक्षा यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूकता लाने हेतु यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु ओवरलोड वाहनों, स्टंट करने वालों, थ्री पैसेंजर, ड्रिंक एण्ड ड्राइव के साथ ही साथ प्रेशर हाॅर्न व तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा वाहन चलाते समय दुपहिया वाहनों में हेलमेट व चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग किये जाने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जाये।

16- OPERATION CONVICTION-के अंतर्गत चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 20.11.2023 तक जनपद झाॅसी में 131, जनपद जालौन में 169 व जनपद ललितपुर में 102 सजा करायी गयी, जनपद प्रभारियों को चिन्हित अपराधों में त्वरित गति से पैरवी कराकर अभियोजन की कार्यवाही संपन्न कराकर आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाए जाने का कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा चिन्हित अभियोगों को अधिकारीवार आवंटित किये गये प्रकरणों में सम्बन्धित अधिकारी सजा दिलाना सुनिश्चित करें।
मीडिया सेल झांसी परिक्षेत्र, झांसी द्वारा

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief) Jalaun✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *