संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Tue, 09 Jul 2024 10:52 PM IST

Sent three samples of garbage, powder and oil for testing.

दुकान से नमूने लेती टीम।

मैनपुरी। जिलाधिकारी के निर्देश मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एके पाठक के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा। दो दुकानों से रंगीन कचरी, चूर्ण और सरसों के तेल के तीन नमूने लेकर जांच के लिए भेजे। वहीं 20 किलो कचरी सीज की गई।

टीम ने लेनगंज में थोक विक्रेता संजीव कुमार गुप्ता की दुकान का निरीक्षण किया। यहां दुकान से रंगीन कचरी का एक नमूना, हव चूर्ण के दो नमूने संग्रहित किए गए। लगभग 20 किलोग्राम कचरी सीज करके विक्रेता की अभिरक्षा में दी गई। देवी रोड स्थित अजय सिंह की सरसों के तेल निर्माण इकाई से सरसों के तेल का एक नमूना संग्रहित किया गया। दोनों ही जगह पर खुले खाद्य पदार्थ पाए गए।

दुकानदारों को खाद्य पदार्थ खुला न रखने के सख्त निर्देश दिए गए । सभी को खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। बरसात में संक्रमण अधिक फैलने के दृष्टिगत नियमित रूप से खाद्य पदार्थों की जांच करवाई जा रही है तथा विक्रेताओं को जागरूक किया जा रहा है। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सनोज कुमार, प्रदीप कुमार, जयदीप मौर्य आदि शामिल रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *