Servant had killed retired ADM In Kasganj Police arrested murder accused was stealing in guest house

1 of 8

kasganj murder
– फोटो : अमर उजाला

कासगंज में सेवानिवृत्त एडीएम राजेंद्र प्रसाद कश्यप की हत्या नौकर धर्मेंद्र कश्यप ने सिर पर सब्बल से वार कर की थी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा कर आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त सब्बल भी बरामद कर लिया गया है।

एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि नगला कंचन निवासी हत्यारोपी नौकर धर्मेंद्र कश्यप पूर्व एडीएम का रिश्तेदार है। उसने चोरी की घटना को छिपाने के उद्देश्य से वारदात को अंजाम दिया। गेस्ट हाउस में बीते काफी समय से चोरी की वारदात हो रही थीं, जिन्हें नौकर ही अंजाम दे रहा था। पुलिस ने गेस्ट हाउस से चोरी हुए इन्वर्टर व दो बड़े बैटरा भी बरामद किए हैं।




Trending Videos

Servant had killed retired ADM In Kasganj Police arrested murder accused was stealing in guest house

2 of 8

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

नौकर धर्मेंद्र कश्यप पर नहीं था शक

पूर्व एडीएम राजेंद्र प्रसाद मूलरूप से कासगंज जिले के गोरहा के रहने वाले थे। वर्तमान में इनका परिवार गाजियाबाद के वसुंधरा में रहता है। पूर्व एडीएम की हत्या मंगलवार तड़के उनके ही गेस्ट हाउस में की गई थी। एसपी ने वारदात के खुलासे की जिम्मेदारी सदर कोतवाली पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच व सर्विलांस पुलिस को दी थी। पूर्व एडीएम के पुत्र शुभम कश्यप व अन्य परिजन को नौकर धर्मेंद्र कश्यप पर शक नहीं था। शुभम ने जो तहरीर पुलिस को दी थी, उसमें चोरी का तो जिक्र था लेकिन नौकर पर शक नहीं जताया गया था। शुभम ने एक युवक पर शक जताया था जिसके घर से चोरी का सामान बरामद हुआ था।

 


Servant had killed retired ADM In Kasganj Police arrested murder accused was stealing in guest house

3 of 8

जांच पड़ताल करते अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला

बीते 27 दिसंबर को हुई थी गेस्ट हाउस में चोरी

एसपी ने बताया कि बीते 27 दिसंबर को पूर्व एडीएम राजेंद्र कश्यप अपने घर गाजियाबाद चले गए थे। अनुपस्थिति में नौकर धर्मेंद्र कश्यप ने गेस्ट हाउस में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गेस्टहाउस से बेड, गद्दे और अन्य सामान चोरी कर बेच दिया। चोरी की सामान बेचते समय उसने बेड खरीदने वाले व्यक्ति को अपना नाम नहीं बताया था।


Servant had killed retired ADM In Kasganj Police arrested murder accused was stealing in guest house

4 of 8

जांच पड़ताल करते अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला

चाय का तो था बहाना मकसद था जान लेना

रिटायर्ड एडीएम राजेंद्र प्रसाद की हत्या को उनके ही नौकर धर्मेंद्र कश्यप ने अंजाम दिया और उसने इस वारदात को अंजाम देकर अपने आप को बचाने के लिए ऐसा स्वांग रचा कि परिजनों व पुलिस पर उस पर शक नहीं हो। वारदात की रात आरोपी नौकर ने परिजनों को फोन करके बताया था कि एडीएम की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए वह चाय पिलाकर जा रहा है, लेकिन इस बीच नौकर ने रिटायर्ड एडीएम की हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया। 

 


Servant had killed retired ADM In Kasganj Police arrested murder accused was stealing in guest house

5 of 8

जांच पड़ताल करते अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला

सुबह नौकर धर्मेंद्र कपड़े बदलकर फिर से गेस्टहाउस पहुंचा और उसने कहानी को आगे बढ़ाते हुए कहा कि साहब की आवाज सुनाई नहीं दी तो वह पीछे की ओर बने दरवाजे की ओर गया और वहां किवाड़ का कुंदा टूटा हुआ था। टूटी किवाड़ से वह अंदर पहुंचा तो शव टिनशेड के नीचे पड़ा हुआ था। सुबह करीब 9 बजे धर्मेंद्र ने यह सूचना परिवार के लोगों को दी और पुलिस को मामले की जानकारी दी। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *