Servant steals from retired Additional Commissioner's house



लखनऊ। आशियाना क्षेत्र निवासी सेवानिवृत्त अपर आयुक्त प्रेम प्रकाश उपाध्याय के घर से नौकर ने चार लाख रुपये चुरा लिए। आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की है। रुचि खंड के प्रेम प्रकाश के मुताबिक 30 अप्रैल 2024 को वह सेवानिवृत्त हुए थे। रायबरेली में तैनाती के दौरान परिचित ने उन्हें जिले के डीह निवासी कुलदीप यादव से मिलवाया। प्रेम प्रकाश ने उसे घर के कामों के लिए रख लिया। आरोप है कि कुलदीप घर से चार लाख रुपये चुराकर भाग निकला। कुछ समय बाद इसका पता चलने पर उन्होंने आशियाना पुलिस से शिकायत की, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के मुताबिक आरोपी की तलाश की जा रही है।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *