Servants had committed theft in grocery shop, three arrested

फोटो26कासगंज पुलिस की हिरासत में किराना की दुकान में हुई चोरी के आरोपी ।स्रोत:पुलिस मीडिया 
– फोटो : सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीज। संवाद।



– पांच दिन पूर्व बारहद्वारी मुख्य बाजार में हुई थी वारदात

संवाद न्यूज एजेंसी

कासगंज। शहर के मुख्य बाजार बारहद्वारी चौराहे पर पांच दिन पूर्व हुई चोरी की वारदात को दुकान पर काम करने वाले नौकरों ने ही अंजाम दे दिया। पुलिस ने तीन नौकरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। चोरी की यह वारदात पुलिस के लिए चुनौती थी क्योंकि बारहद्वारी चौराहा सदर कोतवाली क्षेत्र के समीप है।

चोरी की वारदात शिवम माहेश्वरी की किराना दुकान पर हुई। जहां गल्ले में रखी 20 हजार रुपये की नकदी व अन्य सामान चोरी हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। सीसीटीवी की फुटेज से खुलासे में सहायता मिली। पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले विजय एवं आदित्य निवासी मोहल्ला सिटी, गुलशन निवासी मोहल्ला अशोक नगर को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया कि चोरों के पास से 6 हजार रुपये की नकदी व लोहे का पाइप बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोरों को जेल भेज दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *