
दवा (प्रतीकात्मक फोटो)
– फोटो : एएनआई
विस्तार
मथुरा शहर के होली गेट क्षेत्र स्थित चैरिटेबल ट्रस्ट की मेडिकल दुकान से नौकरों ने डेढ़ साल में लाखों रुपये की दवाओं की चोरी कर ली। मामला खुला तो दुकान स्वामी ने आरोपियों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि 50 लाख रुपये से अधिक की दवाओं की चोरी का यह मामला है।
आगरा रोड स्थित गुरुद्वारा के पास नरदेव हेल्पलाइन फार्मेसी के दुकान स्वामी माधव चतुर्वेदी ने बताया कि दुकान में काम करने वाले कर्मचारी एक-दूसरे से मिलकर बीते डेढ़ वर्ष से दुकान में रखी महंगी दवाओं की चोरी कर रहे थे। बाजार में उधारी बढ़ने, दवाइयों न मिलने और बैंक आदि के लेखा-जोखा से मिलान गड़बड़ मिला। जब दुकान पर काम करने वाले लड़कों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो पूरा मामला खुला।
