आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में 4 दिन पहले घर के अंदर अधेड़ युवक का शव मिला था। पुलिस ने हत्या के आरोप में उनके के साथ रहने वाले संकित सविता ओर उसके दोस्त प्रशांत सविता को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने रुपयों के लालच में हत्या की थी।


Servants Who Wept at Funeral Turned Out to Be Shopkeeper’s Killers

पुलिस गिरफ्त में आऱोपी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


आगरा के सिकंदरा स्थित कल्पना कुंज कॉलोनी में परचून व्यापारी राजकुमार उपाध्याय (60) की हत्या नौकर शंकित और प्रशांत सविता ने की थी। आरोपी उनके गर्दन और सीने पर चाकू से प्रहार करने के बाद 40 हजार रुपये, जेवरात और मोबाइल लूट ले गए थे। दोनों आरोपी पुलिस और मृतक के परिजन के सामने आंसू बहाते रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

loader



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *