रामनगरी अयोध्या में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान पाठ्यक्रम के तीन अतिथि प्रवक्ताओं पर कार्यालय कक्ष में शराब की पार्टी किए जाने पर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। इन्हें शिक्षण कार्य के लिए प्रदान की गई अनुमति 17 अप्रैल को समाप्त कर दी गई है।

Trending Videos

विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान पाठ्यक्रम में इन अतिथि प्रवक्ताओं से सत्र 2024-25 में सत्रांत 30 जून, 2025 तक अथवा संबंधित पदों पर संविदा शिक्षकों की नियमानुसार नियुक्ति होने तक अध्यापन कार्य कराए जाने की अनुमति प्रदान की गई थी।

कार्यालय कक्ष में शराब की पार्टी करते हुए पाए गए

11 अप्रैल को दोपहर 1.15 बजे विश्वविद्यालय के प्रचेता भवन में कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल और राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी डॉ. पंकज एल जानी व अशोक देसाई ‘नैक’ की तैयारियों को परखने के लिए विभागों एवं पाठ्यक्रमों के शिक्षकों से संवाद व मूलभूत संसाधन की उपलब्धता को परखने के लिए गए थे। उसी समय पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान पाठ्यक्रम में शिक्षण अवधि में पाठ्यक्रम के अतिथि प्रवक्ता डॉ. शिव कुमार, डॉ. सुधीर सिंह एवं डॉ. देवेश प्रकाश कार्यालय कक्ष में शराब की पार्टी करते हुए पाए गए, जिससे विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हुई।

यह भी पढ़ेंः- UP News: मौलाना जवाद बोले- वक्फ की जमीनों पर सरकार के कब्जों से मुसलमान बना रहा पंचर, 80 फीसदी पर सरकारी कब्जा

जांच अधिकारी ने कार्रवाई की संस्तुति की

विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए विस्तृत एवं निष्पक्ष जांच के लिए गणित विभागाध्यक्ष प्रो. एसके रायजादा को नामित जांच अधिकारी बनाया गया था। जांच में तीनों अतिथि प्रवक्ता दोषी पाए गए। जांच अधिकारी की ओर से कार्रवाई की संस्तुति की गई। इससे पहले इन सभी प्रवक्ताओं से तीन दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया था। जांच अधिकारी ने तीनों अतिथि प्रवक्ताओं के स्पष्टीकरण के परीक्षण के बाद शिक्षण कार्य नहीं कराए जाने और अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति प्रदान की।

पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया गया

विश्वविद्यालय प्रशासन ने नामित जांच अधिकारी की संस्तुति पर तत्काल प्रभाव से तीनों अतिथि प्रवक्ताओं के शिक्षण कार्य के लिए प्रदान की गई अनुमति समाप्त कर दी है। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेंदु चतुर्वेदी ने बताया कि पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान पाठ्यक्रम के तीन अतिथि प्रवक्ताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। इनसे अब शिक्षण कार्य नहीं लिए जाने के लिए पाठ्यक्रम के समन्वयक को पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *