मथुरा के वृंदावन में प्रस्तावित बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर परियोजना के खिलाफ विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। इस परियोजना के विरोध में अब राधा वल्लभ मंदिर के सेवायत भी खुलकर सामने आ गए हैं। यहां के सेवायतों ने कॉरिडोर का विरोध किया। इसी बीच यहां के तिलाकायत अधिकारी की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें उन्होंने कहा कि कुंजबिहारी को कॉरिडोर बिहारी न बनाएं। विकास के नाम पर विरासत को नुकसान न पहुंचाएं।
Trending Videos
सोमवार को राधा वल्लभ मंदिर में एक बैठक आयोजित कर सेवायतों ने बांके बिहारी मंदिर के सेवायतों को अपना पूर्ण समर्थन दिया। साथ ही सरकार के फैसले के खिलाफ एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया।
मंदिर के तिलकायत अधिकारी मोहित मराल गोस्वामी ने कहा कि कुंज बिहारी को कॉरिडोर बिहारी न बनाया जाए। यहां विकास के नाम पर मूल स्वरूप में परिवर्तन करने की जो योजना तैयार की है उसे वृंदावन के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। उनकी इस बात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।