मुहम्मदाबाद। सरकारी व निजी जमीन पर कब्जे को प्रशासन की टीम ने हटवा दिया। तहसीलदार की अगुवाई में पहुंची टीम ने बुलडोजर से कार्रवाई करवाई और जमीन को मुक्त करा दिया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अगर किसी की जमीन को उक्त व्यक्ति द्वारा कब्जा किया गया हो तो वह उन्हें बताएं, वह भी कब्जा मुक्त कराई जाएगा। टीम ने सात दिन पहले आरोपी को नोटिस दिया था।
डकोर निवासी सुरेंद्र पाल सिंह ने सरकारी जमीन सहित निजी भूमि पर करीब छह एकड़ में कब्जा कर लिया था। शिकायत मिलने पर प्रशासन ने जब जांच कराई तो सही पाया गया। इस राजस्व की टीम ने उसे कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे। लेकिन उसने कब्जा नहीं हटाया। इस पर गुरुवार को तहसीलदार शिरीष मिश्रा, नायब राहुल यादव, लेखपाल डकोर अमित कुमार, मुक्तेंद्र सिंह, दुष्यंत सिंह, कानूनगो कुंवर बहादुर, प्रधान सोनू यादव आदि मौके पर पहुंचे और जमीन को खाली करा दिया। तहसीलदार ने बताया कि आरोपी को नोटिस दिया गया था। लेकिन वह फिर भी कब्जा नहीं छोड़ रहा था।