संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Mon, 18 Nov 2024 10:05 PM IST

loader

Seven lakhs extorted from jawan in the name of plot



सरोजनीनगर। एसएसबी जावन निर्भय नारायण सिंह ने छह लोगों पर दो प्लाॅट के नाम पर सात लाख रुपये ठगने का आरोप लगाते हुए सरोजनीनगर थाने में केस दर्ज कराया है।

बलिया के कोपावां निवासी निर्भय नारायण सिंह के मुताबिक कुछ समय पहले वह सरोजनीनगर के स्कूटर इंडिया स्थित रियल स्टेट कंपनी पॉम स्टेट के हेड ऑफिस पहुंचे थे। वहां उन्होंने पत्नी ज्योति सिंह व भाभी शांति सिंह के नाम पर दो प्लॉट सात लाख में खरीदे थे। काफी समय बीतने पर भी कंपनी के अधिकारियों ने रजिस्ट्री नहीं की। जांच करने पर उनको पता चला कि कंपनी के अधिकारियों पर सरोजनीनगर थाने में 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इंस्पेक्टर राजदेव प्रजापति के मुताबिक संतोष यादव उर्फ इस्माइल उर्फ आदित्य, प्रियंका कौर, राजकुमार, रोली सिंह चौहान, गोविंद चौहान और माजिद पर केस दर्ज किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *