जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल परियोजना के लिए डाली जा रही पाइप लाइन के पाइप चोरी करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। चारों बदमाशों की टांग में गोली लगी हैं। उनके पास से लाखों रुपये की कीमत के पाइप बरामद किए गए हैं।
एसपी देहात सुरेशचंद्र रावत ने बताया कि भूमिगत पाइप लाइन बिछाने का कार्य एप्को कंपनी कर रही है। पिछले दिनों कंपनी ने नगला देविया इलाके में पाइप रखे हुए थे। इन पाइपों को चोरी कर लिया गया। कंपनी प्रतिनिधि ने पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने छानबीन के बाद बदमाशों की पहचान कर ली।