Seven patients died due to diseases in four days

जिला अस्पताल में दवा काउंटर पर लगी मरीजों की भीड़।

मैनपुरी। पिछले कुछ दिनों में बुखार, डायरिया के मरीजों की लगातार मौत हो रही है। ब्लड प्रशेर और शुगर के मरीज भी हालत बिगडने पर दम तोड़ चुके हैं। शनिवार को भी जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। मरीज शुगर से पीड़ित था। पिछले चार दिन में सात मरीजों की मौत हो चुकी है। सीएमओ ने सभी चिकित्साधीक्षकों को बीमारियों की रोकथाम के लिए उचित उपचार और जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

Trending Videos

महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में दर्ज रिकार्ड पर यदि नजर डालें तो पता चलता है कि 21 अगस्त को यहां पहुंचें डायरिया, बुखार और ब्लडप्रेशर के चार मरीजों की मौत हुई। 22 अगस्त को यहां बुखार से पीड़ित वृद्धा ने दम तोड़ा। 23 अगस्त को डायरिया से पीड़ित किशोरी ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शनिवार को भी यहां भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। थाना औंछा क्षेत्र के पड़रिया चौराहा निवासी विजयपाल (45) पुत्र रामबहादुर को पिछले कुछ दिनों शुगर की दिक्कत थी। शनिवार को गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

लगातार हो रही मौतों से स्वास्थ्य विभाग परेशान है। सीएमओ ने जिले के सभी चिकित्साधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे अस्पताल आने वाले मरीजों को उचित उपचार दें। वहीं बुखार और डायरिया से बचाव के लिए मरीजों को शिविर लगाकर जागरूक करें। यदि किसी गांव में पांच से अधिक मरीज एक ही बीमारी के पाए जाते हैं तो वहां टीम भेजकर उपचार दिलाया जाए।

तीन दिन से बुखार आ रहा है तो कराएं जांच

सीएमओ ने सभी चिकित्साधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि यदि अस्पताल में ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं जिन्हें तीन दिन से अधिक समय से बुखार आ रहा है तो उनकी जांच कराएं। बिना जांच के उन्हें उपचार न दें। सीएमओ ने कहा कि प्रतिदिन कम से कम 50 मरीजों की जांच कराई जाए।

स्कूलों में लगाएं जागरूकता शिविर

सीएमओ ने चिकित्साधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र के स्कूलों में आशा और एएनएम की मदद से बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन कराएं। शिविरों में विशेष कर मच्छरों से बचाव, बीमार होने पर विशेष चिकित्सकों से उपचार आदि की सलाह दी जाए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *