Seven people died due to heat in Purvanchal in 24 hours

Varanasi Weather News
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों ने एक बार फिर जानलेवा रूख अख्तियार कर लिया है। बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वांचल में सात लोगों की जान गई है। माना जा रहा है कि गर्मी की वजह से ही इनकी मौत हुई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

गर्मी से तबीयत बिगड़ने के बाद बलिया में चार लोगों की और वाराणसी में तीन व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि वाराणसी में एक महिला बेहोश होकर चलती बाइक से गिरकर चोटिल हुई। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। 

बलिया में गुदरी बाजार क्षेत्र में एक सब्जी बेचने वाले पटरी व्यवसायी, सुखपुरा-अपाइल मार्ग पर सड़क निर्माण के लिए लगे श्रमिक के अचानक बेहोश होने पर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

इसके अलावा जनाड़ी निवासी एक बुजुर्ग तथा भृगु आश्रम निवासी एक किशोर की गर्मी से तबीयत खराब होने पर मौत हुई। वाराणसी में कांशीराम आवास विश्वपुर निवासी 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। राह चलते अचेत एक युवक को दीनदयाल जिला अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रोहनिया क्षेत्र में बाइक पर सवार राजातालाब, पनियरा निवासी महिला गर्मी से बेहोश होकर सड़क पर गिर गई। उसे नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *