loader


मैनपुरी के किशनी में ग्वालियर-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सती मंदिर के सामने ट्रक की चपेट में आने से कार सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत नाजुक है। सैफई रेफर किया गया है। हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक तीन विद्युत खंभे तोड़ते हुए सड़क पर पलट गया। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। गंभीर हालत में तीन लोगों को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया है।

 




Trending Videos

Seven people injured in collision between truck and car at kishni in mainpuri

सड़क हादसा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पुलिस के अनुसार कन्नौज के राजपुर खड़िनी निवासी रजनीश अपनी बहन अन्नू निवासी गढ़िया छिबरामऊ को रक्षाबंधन के त्योहार के लिए घर ला रहे थे। कार में परिवार के अन्य सदस्य भी सवार थे। कार ग्वालियर-बरेली मार्ग स्थित सती मंदिर के पास पहुंची, तभी इटावा की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। 

 


Seven people injured in collision between truck and car at kishni in mainpuri

ट्रक और कार की टक्कर।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


संजू सिंह, अन्नू, पति पुष्पेंद्र निवासी गढ़िया, हिमांशु सिंह निवासी नगला गुढ़ा, रजनीश, लल्ला सिंह निवासी राजपुर खड़िनी, तीन वर्षीय वंशिका और सुशील निवासी मांझ पाठी सौरिख गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर आई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद वंशिका, सुशील और पुष्पेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया है। तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है।

 


Seven people injured in collision between truck and car at kishni in mainpuri

हादसे के बाद मच गई चीखपुकार।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


ट्रक पलटा, मार्ग पर लगा जाम

कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक पूरी तरह बेकाबू हो गया। वह सड़क के डिवाइडर पर लगे तीन बिजली के खंभों को तोड़ता हुआ मार्ग पर पलट गया। इससे ग्वालियर-बरेली राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। जाम के हालात बन गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजने के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाया। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद मार्ग पर आवागमन सुचारू हो सका।

 


Seven people injured in collision between truck and car at kishni in mainpuri

हादसे में कई खंभे टूट गए।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


बहनोई को इटावा छोड़ने जा रहे थे

हादसे में घायल अन्नू ने बताया कि वह रक्षाबंधन पर अपने मायके जा रही थीं। पति पुष्पेंद्र ग्वालियर में नौकरी करते हैं। वह भी कार में उनके साथ आए थे। किशनी पहुंचने के बाद वे पति को इटावा छोड़ने जा रहे थे। तभी यह भीषण हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें-UP: सड़क पर गंदे पानी में बैठे विधायक… एक घंटे तक समर्थकों के साथ डटे रहे, इस बात से थे गुस्सा; देखें वीडियो




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *