
सड़क दुर्घटना
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
हाथरस जिले में 14 जनवरी को अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में सात लोग घायल हो गए। सातों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उनका उपचार किया। हालत में सुधार होने पर चिकित्सक ने उन्हें घर भेज दिया।
सत्यप्रकाश पुत्र जयकिशोर निवासी सुरंगपुरा थाना हाथरस गेट अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। बिजली कॉटन मिल के निकट उसकी बाइक ई-रिक्शा से टकरा गई। हादसे में सत्यप्रकाश उसकी पत्नी कांति व बेटा अंशुल घायल हो गए। इधर, साइकिल सवार राजकुमार पुत्र किरोरीलाल निवासी सहजपुरा थाना सासनी को अलीगढ़ रोड पर मडराक के निकट बाइक ने टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गए।
अन्य सड़क हादसों में सत्यवीर शर्मा पुत्र धर्मवीर निवासी गंगचौली थाना हाथरस जंक्शन, सुरेश चंद्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी कोटा थाना मुरसान, फुकरान पुत्र जैनुद्दीन निवासी इगलास अड्डा थाना हाथरस गेट घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।