उरई। गोरखपुर में ट्रैक मरम्मत की वजह से गुरुवार चौथे दिन भी कुशीनगर एक्सप्रेस सहित सात ट्रेनें निरस्त रहीं। त्योहारों के समय घर लौटने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।
गोरखपुर से पनवेल ट्रेन नंबर 15065-66, गोरखपुर से मुंबई जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस 22537-38 व गोरखपुर से तिरुअनंतपुर जाने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12511, गोरखपुर से मुंबई जाने वाली त्योहार स्पेशल ट्रेन नंबर 01080, गोरखपुर से पुणे जाने वाली पुणे एक्सप्रेस 15029 को गुरुवार को निरस्त किया गया है। लगातार चार दिनों से ट्रेनों का निरस्तीकरण यात्रियों के लिए मुसीबत बनी हुई है।
यात्रियों का कहना है कि एक साथ इतनी सारी ट्रेनों का संचालन रोकना यात्रियों के लिए परेशानी भरा कारण है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा है कि ट्रेनों का निरस्तीकरण ऐसे समय में किया गया है, जब कई त्योहार आ रहे हैं। दुर्गा पूजा जैसा बड़ा त्योहार चल रहा है। झांसी मंडल के पूर्व मंडलीय रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य राजेश किराना का कहना है कि रेल प्रशासन को यात्रियों की सुविधा के लिए काम करना चाहिए। अगर इस रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन आंशिक रोका गया है तो कोई वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो।
झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह का कहना है कि ट्रैक मरम्मत का काम समाप्त होने पर यात्रियों की परेशानी दूर हो जाएगी। यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा के लिए काम किया जा रहा है।