
{“_id”:”691cce60a2d15a1c68008f56″,”slug”:”seven-year-old-student-missing-under-suspicious-circumstances-lucknow-news-c-13-knp1002-1478136-2025-11-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: संदिग्ध परिस्थितियों में सात वर्षीय छात्र लापता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

सरोजनीनगर। थानाक्षेत्र से कक्षा तीन का सात वर्षीय छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। मूल रूप से बाराबंकी के जहांगीराबाद के हसरा गांव निवासी मोनू के मुताबिक उनकी पत्नी प्रियंका बिजनौर इलाके के छुआरा खेड़ा में किराये पर रहकर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दवा गोदाम में काम करती हैं। उनका बेटा आयुष गांव में ही रहकर पढ़ाई करता है। पांच नवंबर को वह मां के पास आया था। 16 नवंबर को प्रियंका ड्यूटी पर गईं तो आयुष भी उनके पीछे ट्रांसपोर्टनगर चला आया, लेकिन इसके बाद से वह लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। थाना प्रभारी राजदेव प्रजापति का कहना है कि बच्चे की तलाश की जा रही है।