लखनऊ के वजीरगंज में बुधवार दोपहर को नाली में गिरी सात वर्षीय मासूम नशरा का शव गोमती बैराज में बरामद हुआ है। वह बुधवार दोपहर को खेलते समय नाली में फिसलकर गिर गई थी। 


Seven years old Nashra's dead body found in Gomati Bairaj in Lucknow.

इसी नाले में गिर गई थी नशरा।
– फोटो : amar ujala

Trending Videos



विस्तार


राजधानी लखनऊ के वजीरगंज के मल्लाही टोला में बुधवार दोपहर नाले में गिरी मासूम नशरा का शव रविवार शाम को गोमती बैराज के पास मिला है। दो दिन तक बच्ची का पता नहीं चलने पर शनिवार को एसडीआरएफ ने सर्च आपरेशन बंद कर दिया था। शनिवार को परिजनों के कहने पर नगर निगम ने फिर से घटनास्थल से लेकर आगे तक जगह-जगह नालों में कर्मचारी उतार कर नशरा की तलाश कराई पर मायूसी हाथ लगी। रविवार को गोमती बैराज पर उसका शव बरामद हुआ है।

Trending Videos

बता दें कि मल्लाही टोला निवासी इरफान मजदूरी करते हैं। बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जोरदार बारिश हो रही थी। उनकी सात साल की बेटी नशरा, बड़ी बेटी नाजिया और सबसे छोटा बेटा अयान बारिश में नहाते हुए खेल रहे थे। इसी दौरान नशरा बॉल लेने के लिए दौड़ी तभी काई लगी होने के कारण उसका पैर फिसल गया और वह घर के पास से गुजर रही एक बड़ी नाली में गिर गई। नाली कुछ दूरी पर एक बड़े नाले में जाकर मिलती है। नशरा बहकर उसी में गिर गई।

इसके बाद चले सर्च ऑपरेशन में दमकल और एसडीआरएफ की टीम के साथ गोताखोर और नगर निगम की टीमें भी लगी रहीं पर बच्ची का कुछ पता नहीं चला। रविवार को उसका शव गोमती बैराज पर मिला।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *