
सिंधोरिया कॉलोनी की सड़क पर भरा सीवर का पानी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जुलाई माह में बीते 14 दिनों के भीतर शहर के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने 6 बैठकें, 6 निरीक्षण और 4 जनसुनवाई की। इन सभी बैठकों, निरीक्षण और जनसुनवाई में सीवर समस्या ही प्रधान रही। जिस पर चर्चा करके सीवर समस्या दूर करने पर जोर दिया गया। बावजूद इसके समस्या दूर नहीं होने से काशीवासी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं हैं।
शहर की सबसे बड़ी समस्या इस समय सीवर है। 100 वार्डों में शायद ही कोई मोहल्ला ऐसा होगा जहां सीवर समस्या न हो। इनके निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम से लेकर तमाम प्लेटफॉर्म पर शिकायतें की जा रही हैं। हर महीने 550 शिकायतों में से 312 शिकायतें सीवर से जुड़ी हैं। निस्तारण के नाम पर फौरी कार्रवाई की जा रही है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा है। जलकल के अधिकारी भी केवल निस्तारण का भरोसा जता रहे हैं लेकिन समस्या दूर नहीं कर पा रहे हैं।