संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Fri, 04 Oct 2024 12:02 AM IST

Sexually exploited for four years on the pretext of marriage

Trending Videos



मैनपुरी। शादी तय होने के बाद आरोपी चार साल तक झांसा देकर युवती का यौन शोषण करता रहा। नौकरी लगने के नाम पर दो लाख रुपये भी ले लिए गए। अब युवक व परिजन शादी करने से मना कर रहे हैं। पीड़िता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Trending Videos

सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि चार वर्ष पूर्व वह चचेरी बहन के यहां शादी समारोह में कुरावली गई थी। शादी में ही जनपद फिरोजाबाद के रहने वाले एक परिवार ने उन्हें पसंद किया और अपने बेटे की शादी करने की बात कही। परिजन राजी हो गए और युवक के साथ शादी की बात तय हो गई। इसके बाद युवक का उनके घर पर आना जाना हो गया।

शादी का झांसा देकर कई बार यौन शोषण किया। हाल ही में पुलिस भर्ती के दौरान ससुराल पक्ष के लोग आए और कहा कि युवक की नौकरी लग रही है। यह बात कह कर दो लाख रुपये भी ले गए। अब युवक व उसके परिजन ने शादी करने से मना कर दिया है। आरोपी ने उसके साथ चार साल तक शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया है। एसपी से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *