
शराब फैक्टरी के प्लांट पर चढ़े कर्मचारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर के रोजा क्षेत्र में रौसर कोठी गांव स्थित यूनाइटेड स्प्रिट लिमिटेड में मंगलवार को करीब 246 कर्मचारियों को सेवा समाप्ति का नोटिस मिलने के बाद जमकर हंगामा हुआ। कर्मचारी फैक्टरी परिसर में स्थित छह मंजिला प्रोसेस प्लांट पर चढ़ गए। इसकी जानकरी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया।
शराब फैक्टरी में करीब दस साल से उत्पादन बंद है। उत्पादन शुरू करने के लिए कर्मचारी फैक्टरी गेट पर करीब 272 दिन से क्रमिक अनशन कर रहे थे। मंगलवार सुबह आठ बजे जब कर्मचारी फैक्टरी पहुंचे और अपना कार्ड पंच करने का प्रयास किया तो देखा कि दो जगह मशीनों के तार कटे हुए थे। एक जगह से मशीन ही गायब थी। वहां उन्हें 31 अक्तूबर का एक पत्र प्रबंधन की ओर से मिला, जिसमें फैक्टरी बंद करते हुए 244 नियमित और दो कैजुअल कर्मचारियों की सेवा समाप्ति की बात थी।
ये भी पढ़ें- दर्दनाक: पलक झपकते पांच जिंदगियां खत्म… घायल मासूमों को रोता देख राहगीर भी रो पड़े, जिससे जो बन पड़ा वो किया