शाहजहांपुर के रोजा जंक्शन के पास पॉवर केबिन के सामने क्रॉसिंग पर गरीब रथ एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया। रेलवे ने क्रॉसिंग को बंद कराते हुए सभी के लिए आवाजाही पर रोक लगा दी। अब रेलवे कर्मियों को पुराने ओवरब्रिज से होते हुए रोजा अड्डा आना होगा।

रोजा में क्रॉसिंग को पार करने के बाद रेलवे क्वार्टरों की ओर लोग निकलते थे। रेलवे पटरियों के बीच इंटरलॉकिंग डालकर दो पहिया वाहनों के निकलने की व्यवस्था थी। यह शॉर्टकट रास्ता था वरना लोगों को एक किमी घूमकर रोजा अड्डे से पुल होते हुए आना पड़ता था। रेलवे कर्मियों के साथ ही आम लोग भी इसी शॉर्टकट को अपनाते थे। कुछ महीने पहले आम रास्ता नहीं होने का चेतावनी बोर्ड लगाया गया था, लेकिन निर्माण कार्य के दौरान बोर्ड हटा दिया गया।

संबंधित खबर- शाहजहांपुर हादसा: पति-पत्नी, दो बच्चों समेत पांच की मौत… शवों के उड़े चीथड़े; मंजर देख कांपा लोगों का कलेजा

बुधवार शाम को बाइक सवार पांच लोगों की ट्रेन से हादसे में मौत के बाद रेलवे प्रशासन जागा। आधी रात के बाद डीआरएम संग्रह मौर्य मुरादाबाद के अन्य अफसरों के साथ आए। उनके पहुंचने से पहले ही अधिकारियों ने एंगल लगाकर रास्ते को बंद करा दिया। डीआरएम के निर्देश के बाद बृहस्पतिवार सुबह से ही फाटक पर काम शुरू कराया गया।

रेलवे कर्मियों ने रास्ते को पूरी तरह से बंद करा दिया। इसके साथ ही इंटरलॉकिंग ईंटों को उखाड़कर पटरी को खोद दिया, जिससे लोग नहीं निकल सकें। पटरी पर पत्थर डाले जाएंगे। रास्ता बंद होने से रेल यात्रियों को रोजा ओवरब्रिज से होते हुए रोजा अड्डे पर पहुंचना होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें