man murdered in jalalabad area of shahjahanpur

मृतक के रोटी बिलखती मां बहन व अन्य परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की नृशंस हत्या कर दी गई। घटना शनिवार रात करीब 12 बजे की है। आरोपी ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद शव मृतक के छोटे भाई के दरवाजे पर डाल दिया गया। सूचना मिलने के बाद रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। 

जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव सीकमपुर निवासी सोने सिंह (45) अपने मकान में अकेले रहता था। शनिवार रात उसकी सोते समय धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद उसका शव छोटे भाई कमलेश के दरवाजे पर डाल दिया गया। चीख-पुकार मचने पर कमलेश के परिवार के लोग जब घर से बाहर निकले तो शव देखकर होश उड़ गए। 

ये भी पढ़ें- शीशगढ़ बवाल: घर के बाहर खड़े थे सैकड़ों लोग, लगा कि भीड़ दरवाजे तोड़ देगी; किशोर के दादा ने बताया मंजर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *