{“_id”:”67993a30ac85810417042ae4″,”slug”:”shailesh-received-presidents-bravery-medal-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-483146-2025-01-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: शैलेष को मिला राष्ट्रपति का वीरता पदक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


झांसी। ग्राम बावलटांडा निवासी किसान राजेंद्र प्रसाद नायक के पुत्र शैलेष नायक कानपुर नगर में पुलिस फायर सर्विस में तैनात हैं। 15 जनवरी 2024 को कानपुर नगर के एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई थी। शैलेष ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अपार्टमेंट में फंसे 30-35 लोगों की जान बचाई थी। उनकी इस कर्तव्यनिष्ठा और अदम्य साहस के लिए उच्चाधिकारियों की ओर से उन्हें कई प्रशस्ति पत्र दिए जा चुके हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्हें राष्ट्रपति का वीरता पदक मिला है। उनकी इस उपलब्धि पर ग्राम बावलटांडा के सभी ग्रामीण खुद को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। ब्यूरो