Shalabh Mathur became IG from DIG in Aligarh range itself

अलीगढ़ रेंज के आईजी शलभ माथुर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


शासन स्तर से 29 जनवरी को बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों को तबादले किए गए हैं। इस तबादला सूची में आईपीएस शलभ माथुर को डीआईजी से आईजी प्रमोशन होने के बाद रेंज पर ही आईजी बना दिया है। 

बता दें कि शलभ माथुर अलीगढ़ में डीआईजी तैनात हुए थे और पिछले दिनों आईजी पद पर प्रमोशन हुए। उन्हें अलीगढ़ आईजी रेंज पर तैनाती दी गई है। शलभ माथुर 2006 बैच के आईपीएस हैं और जयपुर राजस्थान के रहने वाले हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *