यमुना पुल पर कुछ गुंडों ने सड़क किनारे झोपड़ी में अपना अड्डा बना रखा है। जैसे ही कोई वाहन आता है तो उस पर डंडे मारकर रोक लेते हैं और फिर उसे घेर लेते हैं। इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने मामले पर जांच बैठा दी है। 


Shamli: 'Goons' are collecting illegal tax on Yamuna bridge, hitting vehicles with sticks, extorting money

वाहन पर डंडे मारने को तैयार खड़े गुंडे और ट्रक चालक को रोककर धमकी देते हुए।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


यमुना पुल के पास जिला पंचायत के नाम पर वाहनों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। कुछ युवक हरियाणा बॉर्डर के पास यमुना पुल पर झोपड़ी बनाकर डेरा डाले हुए हैं और आने-जाने वाले वाहनों से ‘नगर पंचायत’ के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं। इस अवैध वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

Trending Videos


 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *