
गिरोह का सरगना लविश।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
क्यूएफएक्स और अन्य कंपनियों में रुपये निवेश कराने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सरगना दुबई में बैठे लविश की कंपनियों के 30 से अधिक बैंक खातों में 170 करोड़ रुपये ईडी ने फ्रीज कराए हैं। क्योंकि उक्त रुपयों की जानकारी निदेशक और अन्य नहीं दे सके। उधर, शामली के गिरोह के एजेंट नवाब सलेक विहार में ही मौजूद प्राइवेट अस्पताल का मालिक निकला है। उसकी जांच शुरू की दी गई है।
Trending Videos