उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना में शुक्रवार दोपहर एक बजे यमुना में हृदय विदारक घटना हुई, जब एक पिता अपने मासूम चार बच्चों को लेकर यमुना में कूद गया। इस घटना के चश्मदीद यमुना पुल के नीचे हरियाणा के पानीपत साइड में कई वर्षों से झोपड़ी डाल कर रहने वाले बाबा शिवगिरी ने बताया कि वह यहां पुराने पुल के नीचे रहते हैं। शुक्रवार दोपहर पुराने पुल से दो बच्चे अचानक नीचे नदी में आकर गिरे। तब उन्होंने ऊपर पुल पर देखा तो एक युवक तुरंत बाद ही दो अन्य बच्चों को गोद में लेकर यमुना में कूद गया। 

loader




shamli family suicide eyewitness says First he threw two children then himself jumped into Yamuna two children

सलमान और उसके बच्चों की तलाश जारी, मौके पर मौजूद ग्रामीण और पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


मासूम समद ने भी कूदते हुए देखा

इसके अलावा एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी हरियाणा के गांव रामड़ा निवासी मासूम समद भी पुराने पुल के नीचे खेल रहा था। समद ने बताया कि युवक ने पहले अपने दो बच्चे नीचे गिराए और बाद में वह दो अन्य बच्चों को गोद में लेकर यमुना नदी में कूद गया। उसने बाबा शिवगिरी को भी बताया था। 

 


shamli family suicide eyewitness says First he threw two children then himself jumped into Yamuna two children

सलमान और उसके बच्चों की तलाश करती टीम
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


वहां आने वाले कुछ युवकों को भी बताया था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। हरियाणा की कोल्ड ड्रिंक की दुकान करने वाले सागर ने बताया कि कल दोपहर सलमान व उसके बच्चे कई बार इधर से उधर जाते दिखाई दिए लेकिन उसे नहीं पता था कि ये यमुना में कूद जाएंगे।

 


shamli family suicide eyewitness says First he threw two children then himself jumped into Yamuna two children

सलमान और उसके बच्चों की तलाश करती टीम
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


कूदने से पूर्व यमुना पार खाए समोसे

सलमान ने बच्चों के साथ यमुना में कूदने से पहले हरियाणा के पानीपत साइड के एक ढाबे पर समोसे खाए। ढाबे पर लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि इसके बाद सलमान व चारों बच्चे यमुना नदी के पुराने पुल की ओर जाते हैं। 

 


shamli family suicide eyewitness says First he threw two children then himself jumped into Yamuna two children

सलमान और उसके बच्चों की तलाश करती टीम, मौके पर मौजूद पुलिस और ग्रामीण
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


सलमान के बच्चों संग यमुना में कूदने के बाद पुलिस व परि परिजनों ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले। यह सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 बजे की बताई जा रही है। इस दौरान सलमान की बड़ी बेटी महक की गोद में सबसे छोटी बेटी इनायशा है। सभी शांत बैठे दिखाई दे रहे थे।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *