
लाइनमैन के साथ मारपीट करते लोग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”685eaf2f42e4da832a04eab8″,”slug”:”shamli-the-team-that-went-to-collect-the-electricity-bill-was-chased-away-and-beaten-people-said-let-s-rec-2025-06-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Shamli: बिजली बिल वसूलने गई टीम को भगा-भगाकर पीटा, लोग बोले- वसूली करते हैं, नहीं तो काट देते हैं कनेक्शन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लाइनमैन के साथ मारपीट करते लोग।
– फोटो : अमर उजाला
झिंझाना कसबे के मोहल्ला तलाही में बकाया बिल वसूलने के लिए गई ऊर्जा निगम की टीम के साथ लोगों ने मारपीट की। लाइनमैन और अन्य को दौड़ाकर पीटा गया। किसी तरह टीम ने भागकर जान बचाई। मामले की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह टीम की जान बचाई।ऊर्जा निगम की टीम न चार लोगो को नामजद करते हुए मामले में पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।