आगरा में श्रीजगन्नाथ मंदिर इस्कॉन मंदिर कमला नगर में मंगलवार को कार्तिक मास दीपदान महोत्सव का शुभारंभ हुआ। मंगला आरती, संकीर्तन पर 2100 दीपदान से मंदिर परिसर जगमगा उठा। धवल पोशाक में श्रीहरि ने बहन सुभद्रा और भाई बलराम के साथ भक्तों को दर्शन दिए।
मंगलवार सुबह मंगला आरती के साथ कार्तिक मास दीपदान महोत्सव का शुभारंभ हुआ। भक्तों ने दामोदर अष्टकम, दीपदान कर तुलसी मैया की आरती की। अध्यक्ष अरविंद स्वरूप ने बताया कि कार्तिक मास में प्रतिदिन दामोदर अष्टकम व गोपीगीत होगा।
प्रतिदिन 2100 दीपमाला से मंदिर रोशन होगा। कार्तिक मास में भगवान के विभिन्न उत्सव भक्तिभाव के साथ मनाए जाएंगे। इसके साथ ही शरद पूर्णिमा पर भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा व भाई बलराम को 10 वर्ष बाद नए सिंहासन पर विराजमान किया गया है। इस मौके पर सुशील अग्रवाल, सुनील मनचंदा, आशु मित्तल, संजीव मित्तल, संजीव बंसल, शैलेश बंसल आदि मौजूद रहे।