शारदीय नवरात्र यानि देवी मां के नौ स्वरूपों के पूजन का पर्व। वैसे तो देवी मां की 51 शक्तिपीठें हैं, लेकिन इनमें से एक वृंदावन में भी है। इसे कात्यायनी शक्तिपीठ कहा जाता है। मान्यता है कि यहां माता सती के केश गिरे थे। ये वही शक्तपीठ है जहां राधा रानी ने श्रीकृष्ण को पाने के लिए आराधना की थी।

 


shardiya navratri 2024 6th day Maa Katyayani Puja

मां कात्यायनी
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


द्वापर में रासेश्वर कृष्ण ने मोहिनी बांसुरी और अनूठी लीलाओं से ब्रज की गोपिकाओं को अपने प्रेमाकर्षण में बांध लिया था। गोपिकाएं तो बलिहारी थीं। उन्होंने कृष्ण को पति के रूप में पाने के लिए मां कात्यायनी की आराधना की। तब से अब तक युवतियां की ओर से सुयोग्य वर के लिए मां की आराधना की परंपरा चली आ रही है।

Trending Videos

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *