Shine city infra president arrested in Lucknow.

गिरफ्तार किया गया साइन सिटी इंफ्रा का प्रेसीडेंट।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


किस्तों पर प्लाट देने की स्कीम बता कर लोगों से करोड़ों की ठगी के आरोपी शाइन सिटी इंफ्रा के प्रेसिडेंट को अलीगंज पुलिस ने सोमवार को रविंद्र गार्डन से गिरफ्तार कर लिया। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

डीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी फैजाबाद का पूरा कलंदर निवासी ज्ञान प्रकाश उपाध्याय है। 60 हजार करोड़ से अधिक का घोटाला करने वाले राशिद नसीम के साथ आरोपी भी जुड़ा हुआ था।

ये भी पढ़ें  – आत्ममंथन से ज्यादा, दूसरों पर चिंतन… इन सवालों से कन्नी काटते दिखी भाजपा कार्यसमिति…इस बात पर मंथन भी न किया

ये भी पढ़ें – विधानसभा चुनाव: राज्यों के चुनाव में अलग राह पकड़ सकती है सपा, महाराष्ट्र-हरियाणा में नहीं दिखेगा इंडिया गठबंधन!

 

ज्ञान के खिलाफ गोमतीनगर थाने में ठगी के दो मामले दर्ज हैं। पूछताछ में ज्ञान ने बताया कि 2013 में राशिद ने भाई आसिफ के साथ शाइन सिटी इंफ्रा के नाम से फर्म रजिस्टर कराई थी। आरोपियों ने आसान किस्तों पर लोगों को प्लॉट देने की योजना बनाई थी।

 

र्म से हजारों निवेशक जुड़ थे। इसके बाद जमीन के साथ क्रिप्टो करेंसी और पोंजी स्कीम भी शुरू की गईं। निवेशकों को मुनाफे का प्रलोभन देकर कंपनी ने उनके रुपये हड़प लिए थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *