
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
झांसी के बरुआसागर में शिव मन्दिर कैलाश पर्वत के पुजारी की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई। रविवार शाम सात बजे उनका शव मंदिर से करीब सौ मीटर दूर झाड़ियों में से लहूलुहान हाल में बरामद हुआ। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। एसएसपी राजेश एस, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जा पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। फोरेंसिक टीम ने यहां पहुंचकर नमूने लिए। पुलिस अफसरों ने आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही काफी देर तक तहकीकात की हालांकि पुलिस का कहना है हत्या की वजह साफ नहीं हुई है। परिजनों ने भी किसी रंजिश की बात से इनकार किया है। मंदिर के अंदर सभी सामान सुरक्षित मिले। हत्यारे की तलाश में पुलिस जुट गई है।