Shivpal said Workers should not be disappointed, your hard work will make Akhilesh CM in 2027

शिवपाल सिंह यादव
– फोटो : ANI

विस्तार


लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से सपा को मिले अपार समर्थन से कार्यकर्ताओं और संगठन की मेहनत से सपा देश की तीसरी बड़ी पार्टी बनी, लेकिन दिल्ली की सरकार बनते बनते रह गई। कार्यकर्ता निराश न हों, आपकी यही मेहनत और आपकी ऊर्जा प्रदेश से 2027 में सपा की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे। यह बात बुधवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने जमनाबाग गांव में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।

लोकसभा चुनाव में मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव की जीत के लिए जसवंतनगर के कार्यकर्ताओं समेत जनता को आभार जताने के लिए बुधवार को शिवपाल सिंह पहुंचे थे। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनकी सोच युवा व छात्रों, गरीबों के लिए कार्य करने की नहीं है। सिर्फ और सिर्फ पूंजीपतियों के लिए काम हो रहा है।

आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में उत्तर प्रदेश की सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही बनेंगे। उसके लिए अभी से सभी तैयारी में जुट जाएं। उन्होंने समाजवादी पार्टी समर्थकों बुजुर्ग मतदाताओं का पगड़ी पहनाकर स्वयं स्वागत करते हुए कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि इस बार चुनाव में वह जसवंतनगर में बहुत कम समय दे पाए थे। आप लोगों ने स्वयं जिम्मेदारी संभालते डिंपल यादव को वोट के रूप में अपार आशीर्वाद देकर बीजेपी वालों को बता दिया कि यह नेता जी की जन्मभूमि, कर्मभूमि है। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, ठा. अजेंद्र सिंह गौर, सांसद प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद शमीम उर्फ पप्पू, नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, अनिल प्रताप सिंह यादव, पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार, पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव आदि रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *