{“_id”:”675c5f4456b0b45ab306a0fa”,”slug”:”sho-changed-in-aligarh-2024-12-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कार्रवाई: खैर विधायक की शिकायत पर प्रभारी निरीक्षक निलंबित, थानों के थानेदार बदले”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ एसएसपी संजीव सुमन ने 12 दिसंबर देर रात टप्पल, अतराैली, कोतवाली नगर समेत कई थानों के थानेदार बदल दिए। इसमें 24 नवंबर को ही क्वार्सी से टप्पल भेजे गए थाना प्रभारी विजयकांत शर्मा को हटाकर उन्हें अब अतरौली थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
Trending Videos
खैर के भाजपा विधायक सुरेंद्र दिलेर ने आरोप लगाया था कि प्रोटोकाॅल में थाना प्रभारी टप्पल उनके बुलाने के बावजूद नहीं आए थे। इस संबंध में विधायक खैर सुरेंद्र दिलेर का कहना है कि परिचय बैठक के लिए खैर व टप्पल के थाना प्रभारी को बुलाया था। इनमें टप्पल प्रभारी मिलने के लिए नहीं आए। दो दिन पहले सुबह 10 बजे आने की बात कही। उस दिन उन्हें दिल्ली जाना था। समय के बाद भी टप्पल के प्रभारी निरीक्षक नहीं आए तो फोन किया। आरोप है कि प्रभारी निरीक्षक का व्यवहार सही नहीं था। इस मामले में एसएसपी से शिकायत की गई। हालांकि एसएसपी ने स्थानांतरण को सामान्य बदलाव बताया है। इधर, एसएसपी ने लगातार शिकायतें मिलने पर सिविल लाइंस थाने के प्रभारी निरीक्षक रितेश कुमार को निलंबित कर दिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसएसपी स्तर से जारी हुए आदेश के अनुसार प्रभारी निरीक्षक टप्पल विजयकांत शर्मा को अतरौली, कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार को टप्पल थाने का जिम्मा दिया है। थानाध्यक्ष अतरौली ईश्वर सिंह को कोतवाली नगर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि सामान्य बदलाव के तहत थानेदारों में फेरबदल किया गया है। सिविल लाइंस के प्रभारी निरीक्षक रितेश कुमार को जरूर दुर्व्यवहार व बेहतर जनसुनवाई न होने की शिकायतों पर निलंबित किया गया है।