Shoes were pelted heavily on the young man in the court, the policemen remained mere spectators.

Trending Videos



अमर उजाला ब्यूरो

Trending Videos

झांसी। बुधवार दोपहर कचहरी में हवालात के पास अधिवक्ता एवं युवक एक-दूसरे पर जूते-चप्पल बरसाते रहे। एक अधिवक्ता जब बीच-बचाव को आगे आया तब उसे भी जमीन पर गिराकर पीटा। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी तमाशबीन होकर मारपीट देखते रहे। मारपीट की सूचना जब नवाबाद पुलिस को लगी तब थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने लाई। उसके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसमें तमाशबीन पुलिसकर्मी भी साफ नजर आ रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर करीब दो बजे हवालात के पास सड़क पर अधिवक्ता लक्ष्मीकांत एक युवक से शराब के लिए पैसा मांग रहा था। युवक ने पैसा देने से इन्कार कर दिया। नाराज होकर लक्ष्मीकांत ने युवक की पिटाई शुरू कर दी। युवक ने भी अपनी चप्पल उतार ली। दोनों ही एक दूसरे पर जूते-चप्पल बरसाने लगे। वहां मौजूद पुलिसकर्मी वहां खड़े होकर देखते रहे। अधिवक्ता साकेत मियांदाद बीच बचाव को आगे बढ़े लेकिन, लक्ष्मीकांत ने साकेत को भी धक्का देकर गिरा दिया और दनादन कई मुक्के जड़ दिए। सूचना पर नवाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भी पहुंच गए। आरोपी लक्ष्मीकांत को पकड़कर पुलिस थाने लाई। थाना प्रभारी के मुताबिक तहरीर के आधार पर आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *