ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो की एक्शन-ड्रामा ओरिजिनल फिल्म ‘सुबेदार’ की शूटिंग के दौरान जयपुर हाउस का रास्ता रोक दिया गया। एक सीन फिल्माए जाने के लिए बार-बार रीटेक हुआ, इस वजह से अभिनेता अनिल कपूर लंच तक नहीं कर सके।
{“_id”:”673ed3bbd4dd7c5614038673″,”slug”:”shooting-of-film-subedaar-retakes-again-and-again-anil-kapoor-could-not-even-have-lunch-due-to-fighting-scene-2024-11-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फिल्म ‘सूबेदार’ की शूटिंग: फिल्माया जाना था ऐसा सीन….लंच तक नहीं कर सके अनिल कपूर, बार-बार रीटेक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

सूबेदार फिल्म में अनिल कपूर
– फोटो : अमर उजाला
आगरा के जयपुर हाउस में बालीवुड फिल्म सूबेदार की शूटिंग बुधवार को भी जारी रही। सड़क के बीचों बीच फाइटिंग सीन फिल्माए जाने के कारण भीड़ को रोकने के लिए जयपुर हाउस जाने वाले तीनों रास्ते बैरियर लगाकर बंद कर दिए गए। इससे एडीए की ओर जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। बाउंसरों ने लोगों से धक्का मुक्की की और मोबाइल तक छीन लिए।
अनिल कपूर के मुख्य किरदार वाली सूबेदार में वह रिटायर सूबेदार की भूमिका निभा रहे हैं। दो दिन से जयपुर हाउस में शूटिंग की जा रही है। बुधवार को भी दोपहर एक बजे से यहां खासी भीड़ जमा हो गई। अनिल कपूर को देखने के लिए आसपास से भी लोग पहुंचने लगे हैं। इससे फिल्म यूनिट और पुलिसकर्मियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दुकानदार भी परेशान हैं। वहां तक ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे हैं।