Shooting of the film Subedar Actor Anil Kapoor's action avatar beats up goon

सूबेदार फिल्म में अनिल कपूर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बालीवुड की फिल्म ‘सूबेदार’ की शूटिंग मंगलवार को जयपुर हाउस के बाजार में शुरू हुई। 10 घंटे की शूटिंग के दौरान सूबेदार बने अनिल कपूर की लोकल गुंडों से भिड़ंत का दृश्य को फिल्माया गया। इस दौरान सैकड़ों की भीड़ अनिल कपूर की एक झलक देखने को बेताब रही।

निर्देशक सुरेश त्रिवेणी की फिल्म सूबेदार अर्जुन मौर्य की भूमिका निभा रहे अनिल कपूर सेना से रिटायरमेंट के बाद जब गांव लौटते हैं तो उन्हें समाज की समस्याओं से दो चार होना पड़ता है। इसके लिए सोमवार को जयपुर हाउस में भैंतोड़ कस्बे का सेट लगाया गया था। इसी कस्बे की मार्केट में जब अनिल कपूर नीली जैकेट में पहुंचते हैं तो गली के गुंडे का रोल निभा रहे परेश रावल के बेटे से उनकी कहासुनी के बाद भिड़ंत हो जाती है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *