संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Mon, 12 Jan 2026 02:44 AM IST

Shopkeeper beaten up for not paying Chauth, video goes viral



आगरा। ताजगंज के कसेरट बाजार में चौथ नहीं देने पर दुकान में घुसकर दुकानदार की पिटाई की गई। पुलिस से शिकायत करने जाने पर उसे रास्ते में रोककर धमकाया गया। पुलिस ने आरोपी पर शांतिभंग की कार्रवाई की है।

Trending Videos

पीड़ित कसेरट बाजार निवासी दीपक मंगल ने बताया कि उनकी घर के पास ही बर्तन की दुकान है। दखनाई गेट का अभिषेक चौरसिया आए दिन उन्हें डरा धमका कर रुपये लेता था। 7 जनवरी को वह दोपहर में दुकान पर बैठे थे, आरोपी आया और रुपयों की मांग की। दुकान में कोई ग्राहक नहीं आने की बोलकर रुपये देने से मना किया तो आरोपी ने पिटाई की। घटना का वीडियो वायरल हुआ है। इंस्पेक्टर ताजगंज का कहना है कि ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें