संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 09 Apr 2025 12:04 AM IST


Trending Videos
{“_id”:”67f56c3efc9edb523b0115a8″,”slug”:”shopkeeper-missing-for-two-days-murdered-by-slitting-his-throat-kasganj-news-c-25-agr1049-732644-2025-04-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: दो दिन से लापता दुकानदार की गला काटकर हत्या”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 09 Apr 2025 12:04 AM IST
भोगांव। थाना क्षेत्र में एलाऊ जाने वाले मार्ग पर मंगलवार सुबह पानी की टंकी के पास सुनसान जगह पर एक युवक का शव मिला। बताया जा रहा है कि युवक की गला काटकर हत्या करने के बाद शव को यहां फेंका गया है। मृतक की पहचान गांव कछपुरा थाना एलाऊ निवासी दुकानदार अवनीश शाक्य के रूप में हुई। परिजन ने बताया कि वह दो दिन से लापता थे। एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। भोगांव पुलिस को सूचना मिली कि कस्बा से एलाऊ जाने वाले मार्ग पर पानी के टंकी के पास एक युवक का शव पड़ा है। सूचना पर सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पानी की टंकी के पास एक युवक का शव पड़ा था। गले पर काटे जाने का निशान था। शव पुराना होने के चलते खून भी सूख चुका था। एसपी सिटी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पांडेय से जानकारी ली। आसपास के लोगों से शव की पहचान को लेकर प्रयास किए गए। मगर, पहचान नहीं हो सकी थी। शाम को थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव कछपुरा के कुछ लोगों ने मोर्चरी आकर शव की पहचान अवनीश शाक्य के रूप में की। बताया कि अवनीश गांव में ही परचून की दुकान चलाते थे। 6 अप्रैल की सुबह से लापता था। परिजन लगातार उनकी खोज कर रहे थे। एसपी सिटी ने बताया कि शव करीब दो दिन पुराना लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।