Shopkeepers clashed in Manik Chowk to call customers, tore each other's clothes


loader



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। बुधवार शाम मानिक चौक में ग्राहकों को अपनी दुकान में बुलाने के विवाद में दो दुकानदार भिड़ गए। उनके बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। दुकान के भीतर घुसकर मारपीट की। दुकानदारों के कपड़े भी फट गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। पुलिस दोनों पक्षों को लेकर कोतवाली आई। दोनों पक्ष से व्यापारी भी पहुंच गए। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मानिक चौक में शंकर दूध वाली गली में शैलजा साड़ी भंडार एवं सागर रेडीमेड गारमेंट आमने-सामने हैं। उनके कर्मचारी बाहर खड़े होकर ग्राहकों को अपनी दुकान में बुलाते हैं। दोनों के बीच कई पहले भी कई बार विवाद हो चुका। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शाम को ग्राहक को अपनी दुकान में बुलाने को लेकर बाहर खड़े सेल्समैन के बीच विवाद हो गया। आरोप है सागर गारमेंट का मालिक कई युवकों को लेकर शैलजा साड़ी भंडार में जा घुसा। वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगा। शैलजा साड़ी भंडार से भी लोग बाहर निकल आए। इसके बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगे। दुकानदारों ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। कपड़े खरीदने आए ग्राहक डर कर भाग गए। सीओ सिटी स्नेहा तिवारी के मुताबिक दोनों पक्षों को कोतवाली लाकर मामले की छानबीन की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *