संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत

Updated Wed, 13 Nov 2024 12:45 PM IST

पीलीभीत के बिलसंडा में मंगलवार को प्रशासन ने अवैध कब्जेदारों पर बड़ी कार्रवाई की। गांव तिलछी चौराहा पर सरकारी जमीन कब्जा कर बनाईं गई दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया। कार्रवाई के दौरान खलबली मची रही। 


loader

shops built on government land demolished with bulldozer in Pilibhit

बुलडोजर से ध्वस्त कराया गया अवैध निर्माण
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


पीलीभीत के बिलसंडा में सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गईं 11 दुकानों को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। मंगलवार को हुई कार्रवाई के दौरान प्रधान की ओर से बनाया गया मकान भी ढहाया गया है। इस दौरान कब्जेदार की मौके पर मौजूद टीम से नोकझोंक भी हुई। पुलिस मौजूद होने से स्थिति बिगड़ नहीं पाई। 

गांव तिलछी चौराहा पर सरकारी जमीन कब्जाने के बाद यहां अवैध रूप से 11 दुकानों का निर्माण कर लिया गया था। इस मामले में गांव के एक व्यक्ति की ओर से शिकायत की गई थी। शिकायत में ग्राम प्रधान के पति हनीफ और अन्य लोगों पर अवैध रूप से दुकानों समेत मकान बनाने का आरोप लगाया गया था। साथ ही तहसीलदार कोर्ट में भी वाद दायर किया गया था। इसके बाद जिलाधिकारी कोर्ट में वाद दायर किया गया, जहां से कब्जा हटाने को लेकर आदेश जारी हो गया। इस पर तहसील स्तर से कार्रवाई शुरू हुई। 

Budaun News: देर रात को घर पहुंचा प्रेमी, प्रेमिका समझ चारपाई पर लेटी देवरानी संग कर बैठा ‘भूल’

कब्जेदारों को जारी किया गया था नोटिस 

क्षेत्रीय लेखपाल विदित ने कब्जेदारों को नोटिस जारी कर 15 दिन का समय देकर जमीन से कब्जा हटाने की बात कही थी। कब्जा नहीं हटने पर दोबारा नोटिस जारी कर तीन दिन का समय दिया गया। इसके बाद मंगलवार को तहसीलदार करम सिंह, नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार ने राजस्व और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *