घने बाजार बाबूगंज में शॉर्ट सर्किट से सराफा की दुकान में आग लग गई। बीती रात को हुए इस हादसे की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा शहर के घने बाजार बाबूगंज में एक सराफा कारोबारी की दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कारोबारी के मुताबिक लाखों रुपये की क्षति का अनुमान है।
कोतवाली नगर की पुलिया गर्वी निवासी मनोज गुप्ता उर्फ़ बंटी की बाबूगंज में सराफा की दुकान है। इसमें बुधवार की रात विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जब तेजी से धुआं उठने लगा तो इसकी जानकारी पड़ोसियों को हुई। सूचना मिलते ही दुकान मलिक व कोतवाली नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए। दमकल को सूचना दी गई। तीन गाड़ी लेकर पहुंचे दमकल अधिकारियों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। इस दौरान अफरा-तफरी बनी रही।
दुकान स्वामी मनोज कुमार ने बताया कि रोजाना की तरह बुधवार को दुकान बंद करके घर गए थे। रात के समय सूचना मिली कि आग लग गई है। दुकान में करीब साढ़े तीन लाख की नकदी सहित चांदी व सोने के आभूषण व मूर्तियां रखी हुईं थीं। शॉर्ट सर्किट के कारण ही आग लगी है। अग्निशमन प्रभारी केतन सिंह ने बताया कि दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर लेकर पहुंचे थे। पंपिंग करके आग पर काबू पाया गया।