घने बाजार बाबूगंज में  शॉर्ट सर्किट से सराफा की दुकान में आग लग गई। बीती रात को हुए इस हादसे की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। 

 


Short circuit occurred in dense market Babuganj fire broke out in bullion shop

आग
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


एटा शहर के घने बाजार बाबूगंज में एक सराफा कारोबारी की दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कारोबारी के मुताबिक लाखों रुपये की क्षति का अनुमान है।

Trending Videos

कोतवाली नगर की पुलिया गर्वी निवासी मनोज गुप्ता उर्फ़ बंटी की बाबूगंज में सराफा की दुकान है। इसमें बुधवार की रात विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जब तेजी से धुआं उठने लगा तो इसकी जानकारी पड़ोसियों को हुई। सूचना मिलते ही दुकान मलिक व कोतवाली नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए। दमकल को सूचना दी गई। तीन गाड़ी लेकर पहुंचे दमकल अधिकारियों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। इस दौरान अफरा-तफरी बनी रही।

दुकान स्वामी मनोज कुमार ने बताया कि रोजाना की तरह बुधवार को दुकान बंद करके घर गए थे। रात के समय सूचना मिली कि आग लग गई है। दुकान में करीब साढ़े तीन लाख की नकदी सहित चांदी व सोने के आभूषण व मूर्तियां रखी हुईं थीं। शॉर्ट सर्किट के कारण ही आग लगी है। अग्निशमन प्रभारी केतन सिंह ने बताया कि दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर लेकर पहुंचे थे। पंपिंग करके आग पर काबू पाया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *