
मृतक छात्रा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झांसी के मिनर्वा चौराहे पर रविवार रात बाइक की स्टंटबाजी के दौरान जान गंवाने वाली छात्रा श्रद्धा शर्मा नवाबाद इलाके के चर्चित फिजियोथेरेपिस्ट हत्याकांड की मुख्य गवाह भी थी। सोमवार को पुलिस ने श्रद्धा के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
भाजपा कार्यालय के सामने रहने वाले हरीश शर्मा की छोटी बेटी श्रद्धा ने फिजियोथेरपिस्ट का कोर्स किया हुआ था। कुछ समय तक उसने सिविल लाइंस के एकता विहार कॉलोनी में फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. श्याम सुंदर के साथ काम किया। 18 जनवरी को श्याम सुंदर की क्लीनिक में रहस्यमयी परिस्थितियों में आग लग जाने से जलकर मौत हो गई।
श्याम सुंदर की बहन रानी कृष्णा ने श्याम की पत्नी कामना और उसके दोस्त अभिषेक के खिलाफ नवाबाद थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। क्लीनिक के अंदर का एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला था। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
कामना और अभिषेक जेल में बंद हैं। इस मामले में श्रद्धा भी गवाह थी। अभी उसकी गवाही दर्ज नहीं हुई थी। पहले ही सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई।